'रामायण' रिलीज के बाद रणबीर करेंगे 'एनिमल पार्क' की तैयारी, ट्रोलिंग के डर से बनाया ऐसा प्लान?
AajTak
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में खुलकर बात की है. रणबीर ने बताया कि 'एनिमल' को ट्राइलॉजी में बनाया जा रहा है और वो फिल्म 'एनिमल पार्क' की शूटिंग साल 2027 में शुरू करेंगे.
रणबीर कपूर इस समय बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनकी फिल्में लोग देखने के लिए बेकरार रहते हैं. अपने 17 साल के फिल्मी करियर में रणबीर कई आइकॉनिक फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वो अपने हर किरदार में अपनी एक्टिंग से जान फूंक देते हैं. पिछले कुछ समय में रणबीर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है.
साल 2023 रणबीर के लिए हर मायने में काफी खास था. कई सालों के बाद, रणबीर अपनी दो फिल्में लेकर बड़े पर्दे पर आ रहे थे. उनकी पिछली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' काफी चली थी. लेकिन एक फिल्म जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था, वो थी उनकी फिल्म 'एनिमल'. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म जब रिलीज हुई थी, वो कई लोगों के बीच चर्चा की विषय बन चुकी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है.
रणबीर ने की 'एनिमल पार्क' पर बात
हाल ही में रणबीर कपूर एक फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. उन्होंने वहां अपने आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट्स के बारे में काफी विस्तार से बातें की थी. रणबीर ने वहां ये बताया था कि वो रामायण फिल्म कर रहे हैं. जो दो पार्ट में है, इसका पहला पार्ट दीवाली 2026 और दूसरा दीवाली 2027 में आएगा. इसके बाद वो एनिमल पार्क की शूटिंग साल 2027 में शुरू करेंगे. अभी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी दूसरी फिल्में बना रहे हैं. वो एनिमल की कहानी को एक ट्राइलॉजी में बनाना चाहते थे. जिसमें एनिमल पार्क इसकी दूसरी फिल्म होगी. मैं इसमें डबल रोल कर रहा हूं, दोनों मेन विलन और हीरो का. ये काफी मजेदार प्रोजेक्ट होने वाला है और मैं इसके लिए काफी उत्सुक हूं.'
ध्यान देने वाली बात ये है कि एनिमल के बाद जब रामायण फिल्म में रणबीर के होने की बात कही गई. तब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंंग शुरू हो गई थी. इसी ट्रोलिंंग से बचने के लिए रणबीर पहले रामायण को बनाने में लग गए हैं. जब रामायण के दोनों पार्ट रिलीज हो जाएंगे, उसके बाद वॉयलेंस से भरी एनिमल पार्क और उसका तीसरा पार्ट शुरू होगा.
क्या होगी 'एनिमल पार्क' की कहानी?
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.