
Yahoo ने लिया बड़ा फैसला, चीन में इसलिए बंद की अपनी सेवाएं
Zee News
याहू ने हाल में चीन में अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया. चीन सरकार ने घरेलू बड़ी कम्पनियों सहित कई प्रौद्योगिकी कम्पनियों पर अपने नियंत्रण का विस्तार करने के लिए कदम उठाए हैं.
नई दिल्ली: ‘याहू इंक.’ ने बढ़ती हुई चुनौतीपूर्ण स्थितियों का हवाला देते हुए चीन में अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया. यह फैसला काफी हद तक प्रतीकात्मक है, क्योंकि कम्पनी की कई सेवाओं को चीन की ‘डिजिटल सेंसरशिप’ द्वारा पहले ही बंद कर दिया गया था. हाल में चीन सरकार ने घरेलू बड़ी कम्पनियों सहित कई प्रौद्योगिकी कम्पनियों पर अपने नियंत्रण का विस्तार करने के लिए कदम उठाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: ‘याहू’ ने इसी वजह से यह फैसला लिया है.
एक नवंबर से बंद हुईं सेवाएं