WTC Final: गिल के हेलमेट पर लगी जैमिसन की खतरनाक बाउंसर, दौड़ते हुए आए सिराज
AajTak
गेंद जैसे ही गिल के हेलमेट पर लगी वैसे ही मोहम्मद सिराज पानी की बोतल और तौलिया लेकर गिल के पास पहुंचे. बता दें कि सिराज को इस ऐतिहासिक फाइनल से बाहर रखा गया है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहली बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. इस साझेदारी को तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने तोड़ा. उन्होंने रोहित शर्मा को 34 के निजी स्कोर पर स्लिप में साउदी के हाथों कैच कराया. भारत का पहला विकेट 62 रन पर गिरा. इसके बाद नील वेगनर ने शुभमन गिल को आउट किया. गिल 28 के स्कोर पर आउट हुए. टीम इंडिया का दूसरा झटका 63 के स्कोर पर लगा. कीवी टीम को ये दोनों सफलता लंच से पहले मिली. उसकी ओर से जैमिसन ने खासतौर से अच्छी गेंदबाजी की. भारतीय पारी के 17वें ओवर में जैमिसन की एक बाउंसर गिल अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लग गई. Gill coming out of the crease and a nasty bouncer by Jamieson struck him on head. Good thing is that he is at the crease. #WTCFinal2021 pic.twitter.com/8vXuQvtGnUMore Related News