बुमराह, स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर अवॉर्ड, BCCI Naman Awards में अश्विन और सचिन तेंदुलकर भी सम्मानित
AajTak
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की श्रेणी में जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. वहीं, सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट वुमेंस डेब्यू का अवॉर्ड मिला. वुमेंस क्रिकेट में स्मृति मंधाना को बेस्ट बैटर और दीप्ति शर्मा को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया.
मुंबई में आयोजित BCCI के 'नमन अवॉर्ड्स' समारोह में सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर रविचंद्रन अश्विन को भी स्पेशल अवॉर्ड से नवाजा गया.
सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की श्रेणी में जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. वहीं, सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट वुमेंस डेब्यू का अवॉर्ड मिला. वुमेंस क्रिकेट में स्मृति मंधाना को बेस्ट बैटर और दीप्ति शर्मा को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आप सभी का धन्यवाद. मैं बीसीसीआई का जितना भी धन्यवाद करूं कम है. वे हमेशा सहायक रहे हैं. पुरस्कार विजेताओं की सूची में मेरा नाम देखकर मैं वाकई बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि करियर को बाधित करने वाली और ध्यान भटकाने वाली चीजों को अपने जीवन में न आने दें.