U-19 Women T20 World Cup Final: घर आया साल का पहला वर्ल्ड कप... भारतीय टीम ने रचा इतिहास, खिताबी जीत में स्टार रहीं ये 5 खिलाड़ी
AajTak
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीता. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने लगातार सात मैच जीते.
भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. रविवार (2 फरवरी) को कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका ने भारत को मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 83 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
बता दें कि महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी. अब निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब जीता. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने लगातार सात मैच जीते. अंडर-19 खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से भारत की सीनियर महिला टीम का भी हौसला बढ़ा होगा. जिसे इस साल अगस्त-सितंबर में वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है. वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही होना है.
भारतीय टीम की खिताबी जीत में 5 खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही...
1. दाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने सात मैचों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था. तृषा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर रहीं. तृषा ने फाइनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले तो तीन विकेट चटकाए. उसके बाद नाबाद 44 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो 19 वर्षीय तृषा ने अपनी लेगब्रेक बॉलिंग से टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट लिए. तृषा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के अलावा फाइनल मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुनी गईं.
2. विकेटकीपर बल्लेबाज जी. कमलिनी ने 7 मैचों में 35.75 की औसत से 143 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. कमलिनी ने गोंगाडी तृषा के साथ मिलकर अच्छे स्टार्ट्स दिलाए, जिससे टीम का काम आसान हो गया.
3. वैष्वी शर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी ने 6 मैचों में 4.35 की बेहतरीन औसत से 17 विकेट लिए. वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी.