IND vs ENG 5th T20I Playing 11: अर्शदीप और ये ऑलराउंडर OUT, रमनदीप और शमी IN... टीम इंडिया की प्लेइंग XI में आज होंगे ये बदलाव, सूर्या अपनाएंगे बेंच स्ट्रेंथ
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड से पांचवां टी20 खेलने के लिए उतरेगी. सूर्या ब्रिगेड टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है, ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए औपचारिकता भर रहेगा. टीम इंडिया आज इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है.
भारतीय टीम रविवार (2 फरवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेले गए टी20 मुकाबले में 15 रनों से जीत हासिल की. इस तरह भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त पर है, ऐसे में यह मैच टीम इंडिया के लिए खानापूर्ति भर रहेगा. टीम इंडिया आज इस मुकाबले में प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है.
भारतीय टीम पिछले छह सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत की अपने घर पर आखिरी टी20 सीरीज हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. उसके बाद से भारत ने अपने घर पर 17 टी20 सीरीज खेले, जिसमें से उसने 15 जीते और दो सीरीज ड्रॉ रहे.
अब देखा जाए तो आज के मुकाबले में भारतीय टीम पुणे में खेले गए टी20 मैच से दो बदलाव कर सकती हैं. पुणे टी20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा टीम के अंदर आए, शिवम दुबे बाहर हुए. दुबे ने पिछले मुकाबले में 53 रन बनाए. वो जेमी ओवर्टन की 141.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद पर घायल हुए.
ऐसे में संभवत: शिवम दुबे को रेस्ट दिया जा सकता है, उनकी जगह टीम में रमनदीप की वापसी हो सकती है. रमनदीप को इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वह भी शिवम दुबे की जगह खेलते हुए दिखेंगे.
वहीं वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कप्तान सूर्या और कोच गौतम गंभीर एक और बदलाव कर सकते हैं. इसमें अर्शदीप सिंंह को रेस्ट दिया जा सकता है. मुंबई में मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में एक बार फिर वापसी हो सकती है. जब वो राजकोट में खेलने उतरे थे तो वहां उन्होंने 3 ओवर में 25 रन दिए थे, जो टी20 के लिहाज से ठीकठाक गेंदबाजी कही जा सकती है. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी पुणे टी20 के बाद इस बात के संकेत दिए थे कि शमी की मुंबई टी20 में वापसी होगी. वहीं इंग्लैंड की टीम शायद ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करे. संजू सैमसन (4 मैच, 35 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव ( 4 मैच 26 रन) फॉर्म इस सीरीज में गड़बड़ रहा है. ऐसे में उम्मीद है, ये दोनों मुंबई वाले मैच में धमक दिखाएंगे.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.