Concussion sub rule: 'ऊपर बैठे लोगों का हाथ... ', कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा का T20 डेब्यू कैसे हुआ, मोर्ने मोर्केल ने खोला राज
AajTak
Morne Morkel Concussion sub rule: टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि आखिरकर हर्षित राणा का शुक्रवार (31 जनवरी) को टी20 डेब्यू पुणे में कैसे हुआ. कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर वो कैसे खेले, इस बारे में मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई
Morne Morkel On Harshit Rana replacinng Shivam Dube Concussion substitute: पुणे टी20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा टीम के अंदर आए और उन्होंने मैच का रुख ही बदल दिया. हर्षित राणा शुक्रवार (31 जनवरी) को मैच में इंजर्ड हुए शिवम दुबे की जगह मैदान में उतरे, और मैच की हवा बदल दी. हालांकि कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हर्षित राणा के उतरने पर अंग्रेज कप्तान जोस बटलर ने सवाल उठाए. वहीं अंग्रेज कमेंटेटर्स निक नाइट और केविन पीटरसन ने भी सवाल उठाए.
इस पूरे मामले में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने खुलासा किया कि टीम प्रबंधन ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शिवम दुबे के स्थान पर हर्षित राणा का नाम आगे बढ़ाया. मोर्केल ने भारत की इंग्लैंड पर 15 रन की जीत के बाद कहा- शिवम पारी के ब्रेक में हल्के सिरदर्द के लक्षणों के साथ मैदान से बाहर चले गए.
हमने एकसमान सब्सटीट्यूट ( like-for-like replacement) के लिए मैच रेफरी के पास नाम भेजा और वहां से मैच रेफरी को निर्णय लेना था. जब निर्णय लिया गया, तब हर्षित खाना खा रहा था. इसलिए हमें उसे मैदान पर जाने और गेंदबाजी करने के लिए जितनी जल्दी हो सके तैयार किया. यह भी पढ़ें: क्या होता है कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल, जिसने पुणे में इंग्लैंड का बिगाड़ा खेल... हर्षित राणा ने यूं पलट दिया मैच
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏#TeamIndia held their composure & sealed a 1⃣5⃣-run victory in the 4th T20I to bag the series, with a game to spare! 🙌 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jjz5Cem2US
मोर्केल ने कहा- यह मेरे ऊपर बैठे लोगों के हाथ में है, मैच रेफरी निर्णय लेता है, हम केवल नाम को आगे बढ़ा सकते हैं और उसके बाद यह हमारे हाथ से बाहर हो जाता है. राणा ने अपने टी20 डेब्यू मैच में चार ओवर के कोटे में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जो मेहमान टीम को रास नहीं आया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर ने कहा कि वह मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से इस मामले में क्लियरटी की मांग करेंगे. यह भी पढ़ें: कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल पर बवाल, जोस बटलर टीम इंडिया पर भड़के
राणा का T20डेब्यू मैच के बाद रिएक्शन चर्चा में हर्षित राणा टी-20 डेब्यू पदार्पण करने के बाद बेहद खुश हैं. वह इस फॉर्मेट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. मैच के बाद राणा ने कहा- दो ओवर के बाद मुझे (कन्कशन सब्सटीट्यूट होने के बारे में) जानकारी दी गई. मैं इस सीरीज के लिए ही नहीं, बल्कि कुछ समय से तैयारी कर रहा था.