IND vs ENG Live Score: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आखिरी जंग... थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
India vs England 5th T20 Live Cricket Score: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है.
IND vs ENG 5th T20 Live Updates: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. मैच के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है.
भारतीय टीम पिछले छह सालों में अपने घरेलू मैदान पर कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है. भारत की अपने घर पर आखिरी टी20 सीरीज हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी. उसके बाद से भारत ने अपने घर पर 17 टी20 सीरीज खेले, जिसमें से उसने 15 जीते और दो सीरीज ड्रॉ रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में हमेशा ही भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 12 में इंग्लैंड को सफलता मिली है. इस तरह जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं, तब भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखा है.
भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 में हेड-टू-हेड
कुल मैच - 28 भारत जीता- 16 इंग्लैंड जीता- 12