
Women's U19 T20 World Cup 2025: बेटियां रचेंगी इतिहास... आज आएगा इस साल का पहला वर्ल्ड कप? साउथ अफ्रीका से खिताबी टक्कर
AajTak
आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने सभी छह मैच जीते हैं.
India vs South Africa U19 Women's World Cup Final: आईसीसी वूमेन्स U19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में खिताबी मुकाबले की घड़ी नजदीक आ चुकी है. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार (2 फरवरी) को भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होना है. भारतीय टीम की कोशिश लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर बारह बजे से कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा.
भारतीय टीम अब तक अजेय...
बात दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का ये दूसरा संस्करण है. पिछला संस्करण 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी. इस बार भी भारतीय टीम का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीते हैं. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अभी तक तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
ओपनर बैटर गोंगडी तृषा शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 6 पारियों में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उनकी सलामी जोड़ीदार जी कमलिनी ने उनका अच्छा साथ दिया है. बाएं हाथ की बैटर कमलिनी ने छह पारियों में 45 की औसत से 135 रन बनाए हैं. वैसे भारत के लिए चिंता का विषय मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जिन्हें अभी तक खेलने का बहुत कम मौका मिला है.
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम की स्पिनर वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले दो स्थान पर हैं. जहां वैष्णवी 3.40 की औसत से 15 विकेट लेकर सबसे आगे हैं. वहीं आयुषी ने इस प्रतियोगिता में अब तक 5.91 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं.
उम्मीद है कि आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा फाइनल में भी धीमे और टर्निंग विकेट पर अहम भूमिका निभाएंगी. उधर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट की शानदार जीत के बाद पहली बार आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. उसे अब भारत की मजबूत टीम से पार पाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके और बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. लेकिन इससे भी जरूरी ये है कि ये दोनों विकेट कुलदीप ने ऐसे समय में लिए जब न्यूजीलैंड ने मोमेंटम सेट कर दिया था और तेजी से रन बन रहे थे. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का विकेट झटका.

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा और शुबमन गिल की 105 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. न्यूजीलैंड ने 251 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराण हिसाब भी बराबर कर लिया.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी अपने नाम की. जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. फैंस सड़कों पर उतरकर खुशी मना रहे हैं. रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों का खंडन किया है. देखें...

दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे विचित्र घटना बताया है. देखें Video.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया है. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अहम योगदान दिया. कुलदीप यादव की गेंदबाजी भी कारगर रही. पूरे देश में जश्न का माहौल है. देखें...

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. यह भारत की छठी ICC ट्रॉफी है. रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने दो ICC टूर्नामेंट जीते हैं. पूरे देश में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. कपिल देव और सुनील गावस्कर ने भी टीम को बधाई दी और जीत का जश्न मनाया. देखें....

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, अपनी व्यस्तताओं के कारण दुबई नहीं आ पाए. इसलिए PCB ने CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. हालांकि, जब अवार्ड सेरेमनी हुई मंच पर सिर्फ ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया मौजूद थे. जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए.