
KL Rahul, CT 2025 Final: 476 दिनों बाद केएल राहुल ने पलटी टीम इंडिया की किस्मत, मोटेरा के जख्मों पर दुबई में लगा मरहम
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विजयी छक्का जड़ने वाले केएल राहुल ही थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में संकटमोचक की भूमिका निभाकर भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने में उनकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता.
टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 में कमाल कर दिखाया. रोहित ब्रिगेड ने अजेय रहकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम में शामिल सभी खिलाड़ी भारत के इस अभियान को जीत के साथ आगे बढ़ाते गए. दोहरी जिम्मेदारी निभाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने में अहम रोल रहा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विजयी छक्का जड़ने वाले केएल राहुल ही थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में संकटमोचक की भूमिका निभाकर भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने में उनकी भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता.
जब KL ने सबसे ज्यादा लानत मलामत झेली थी...
यह वही केएल राहुल हैं, जिन्होंने 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के बाद सबसे ज्यादा लानत मलामत झेली थी. जब लगातार 10 जीत के साथ फाइनल में पहुंची भारतीय टीम अहमदाबाद में आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 240 रनों पर आउट हो गई और 107 गेंद में 66 रन बनाने पर राहुल आलोचकों का कोपभाजन बने. टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली.
मोटेरा के उस फाइनल के 17 महीने बाद (476 दिनों) जब दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने तीसरी बार खिताब जीता तो अंत तक डटे रहे राहुल को जिस तरह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने गले से लगाया, उसने साबित कर दिया कि इस जीत में उनकी क्या अहमियत है.
कभी पारी का आगाज करने वाले राहुल टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर उतरे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. ग्लेन मैक्सवेल को जड़ा उनका विजयी छक्का क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में उसी तरह चस्पा रहेगा, जैसे वानखेड़े स्टेडियम पर विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का छक्का.

फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके और बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. लेकिन इससे भी जरूरी ये है कि ये दोनों विकेट कुलदीप ने ऐसे समय में लिए जब न्यूजीलैंड ने मोमेंटम सेट कर दिया था और तेजी से रन बन रहे थे. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का विकेट झटका.

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा और शुबमन गिल की 105 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. न्यूजीलैंड ने 251 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराण हिसाब भी बराबर कर लिया.

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी अपने नाम की. जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. फैंस सड़कों पर उतरकर खुशी मना रहे हैं. रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों का खंडन किया है. देखें...

दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के पुरस्कार वितरण समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. पीसीबी के सीईओ सुमैर अहमद स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसे विचित्र घटना बताया है. देखें Video.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया है. फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 252 रनों का लक्ष्य एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अहम योगदान दिया. कुलदीप यादव की गेंदबाजी भी कारगर रही. पूरे देश में जश्न का माहौल है. देखें...

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. यह भारत की छठी ICC ट्रॉफी है. रोहित शर्मा दूसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने दो ICC टूर्नामेंट जीते हैं. पूरे देश में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. कपिल देव और सुनील गावस्कर ने भी टीम को बधाई दी और जीत का जश्न मनाया. देखें....

PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, अपनी व्यस्तताओं के कारण दुबई नहीं आ पाए. इसलिए PCB ने CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. हालांकि, जब अवार्ड सेरेमनी हुई मंच पर सिर्फ ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया मौजूद थे. जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए.