Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित-कोहली से धांसू प्रदर्शन की आस, हेड कोच गौतम गंभीर बोले- उनमें देश के लिए...
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय फैन्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की आस है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ की है. गौतम गंभीर ने 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर भी बयान दिया.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत इस महीने की 19 तारीख से हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाएगा. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (लाहौर, कराची, रावलपिंडी) और दुबई में आयोजित होंगे. टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.
गंभीर ने की कोहली-रोहित की तारीफ
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय फैन्स को विराट कोहली और रोहित शर्मा से धांसू प्रदर्शन की आस है. ये दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए थे. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित और विराट दोनों ड्रेसिंग रूम के लिए बहुत अहम हैं. वे भारतीय क्रिकेट के लिए भी बहुत अनमोल हैं. विराट और रोहित को चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़ी भूमिका निभानी है. मैंने पहले भी कहा है कि ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं. वे देश के लिए खेलना चाहते हैं. उनमें देश के लिए खेलने और देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून है.'
गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में एक पल के लिए भी आराम नहीं कर सकती क्योंकि 50 ओवर के वर्ल्ड कप की तुलना में इस टूर्नामेंट में उनके पास सिर्फ तीन लीग मैच ही हैं. गंभीर ने कहा, 'उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छी शुरुआत करेंगे क्योंकि आखिरकार अगर आप प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं तो आपको पांच मैच जीतने होंगे.'