Concussion substitute Explained: पुणे T20 में कन्कशन सब्स्टीट्यूट का 'खेला'... बीच मैच में हर्षित राणा IN, शिवम दुबे OUT, इंग्लैंड के हारने की असली कहानी
AajTak
Concussion substitute Controversy: कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल ने पुणे टी20 को भारत की ओर मोड़कर रख दिया. आखिर यह रूल क्या है? कैसे इसने पुणे टी20 में 'खेला' किया? कैसे इंग्लैंड हार गया? आइए इसकी पूरी कहानी आपको बताते हैं.
IND vs ENG 4th T20I, Concussion substitute Controversy Explained: भारत इंग्लैंड के बीच पुणे में हुए चौथे टी20 में गजब का खेला हुआ. 12वें खिलाड़ी (12th मैन) हर्षित राणा की बीच मैच में एंट्री हुई और उसके बाद मैच का रुख भारत की तरफ हो गया. पहले उन्होंने दूसरी ही ओवर पर विकेट झटका, मैच में कुल 3 विकेट झटके, इस तरह भारत ने मुकाबले को 15 रनों से जीत लिया. भारत ने इसके साथ ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त भी हासिल कर ली.
लेकिन, पुणे में हुआ यह मुकाबला 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल' की वजह से ज्यादा चर्चा में रहा. टी20 मैच के दौरान शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को लाया गया. इस पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने, कहा था कि यह एकसमान सब्सटीट्यूट ( like-for-like replacement) की परिभाषा में फिट नहीं बैठता है.
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏#TeamIndia held their composure & sealed a 1⃣5⃣-run victory in the 4th T20I to bag the series, with a game to spare! 🙌 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Jjz5Cem2US
सब्सटीट्यूट के समय ऑन एयर टेलीविजन कमेंटेटर केविन पीटरसन और निक नाइट ने भी इस बदलाव पर सवाल उठाए थे. 34 गेंदों पर 53 रन बनाने के दौरान हेलमेट पर चोट लगने के बाद शिवम दुबे मैदान पर नहीं उतरे थे. इस तरह हर्षित राणा जो मैच के 12वें खिलाड़ी (12th मैन) थे, उनको बीच मैच में डेब्यू को मौका मिला.
आइए पहले आपको आसान भाषा में समझा देते हैं आखिर यह 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल' क्या है? ICC के नियमानुसार कन्कशन सब्स्टीट्यूट में किसी भी खिलाड़ी के सिर या आंख में चोट लगती है, तो नए प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है. उदारहण के लिए, अगर कोई ऑलराउंडर कन्कशन सब्स्टीट्यूट होता है, तो टीम उसकी जगह किसी ऑलराउंडर को ही शेष मैच में शामिल किया जा सकता है. हालांकि सब्स्टीट्यूशन लाइक फॉर लाइक (एक समान) होना चाहिए. नियम के क्लॉज 1.2.7.3.4 में इस बात को स्पष्ट किया गया है.
हर्षित राणा ने कैसे कर दिया खेला... पुणे टी20 में भारतीय टीम की जीत में पेसर हर्षित राणा की अहम भूमिका रही. हर्षित ने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू पर गदर काट दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को आउट दिया. लिविंगस्टोन का विकेट मैच के लिहाज से टर्निंग पॉइंट रहा. फिर उन्होंने जैकब बेथेल और जेमी ओवर्टन को भी आउट करके इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हर्षित ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 विकेट लिए.