Mohammed Shami, IND vs ENG: मोहम्मद शमी की फिर प्लेइंग-11 में एंट्री... अंग्रेजों के खिलाफ 5वें मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किए इतने बदलाव
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है. कप्तान सूर्या ने भारतीय प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है.
Mohammed Shami, IND vs ENG 5th T20I: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक बार फिर भारतीय टीम में एंट्री हुई है. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. शमी को 14 महीने बाद इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिली थी. साथ ही तीसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग-11 में मौका भी मिला था.
राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में शमी ने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और 25 रन लुटाए थे. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. इसके बाद चौथे मैच में शमी को आराम दिया गया था. मगर अब एक बार फिर उनकी प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है.
शमी की एंट्री के लिए अर्शदीप को आराम
तीसरे मैच में भी शमी को एंट्री दिलाने के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था. इस बार भी उन्हें ही कुर्बानी देनी पड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ इस पांचवें टी20 मैच के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में बस यही एक बदलाव किया है.
दरअसल, भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसका पांचवां यानी आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले ही इस सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है.
14 महीने बाद भारतीय प्लेइंग-11 में लौटे शमी