WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, ईशांत-सिराज में किसे मिला मौका?
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान हो गया है. साउथैम्पटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया 6 बल्लेबाजों और 5 गेंदबाजों के साथ उतरेगी. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी है. 🚨 NEWS 🚨 Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Final 💪 👇 pic.twitter.com/DiOBAzf88h भारतीय टीम इस मैच में तीन पेसर और दो स्पिनरों के साथ खेलेगी. टीम में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पेस बॉलिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो रवींद्र जडेजा और आर अश्विन स्पिनर की भूमिका में होंगे. रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम के ओपनर होंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा उतरेंगे. कप्तान कोहली हमेशा की तरह इस बार भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आएंगे.More Related News