
Women Safety को लेकर गंभीर नहीं Turkey, International Treaty से हुआ अलग; फैसले के खिलाफ देशभर में Protest
Zee News
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने तुर्की के इस कदम की निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संधि से तुर्की का हटना बेहद निराशाजनक है और यह महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को समाप्त करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को पीछे धकेलने के समान है.
इस्तांबुल: मुस्लिम देश तुर्की (Muslim Nation Turkey) महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं है. यही वजह है कि उसने महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी एक अंतरराष्ट्रीय संधि (International Treaty) से खुद को अलग कर लिया है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस संधि पर तुर्की राजधानी इस्तांबुल में ही हस्ताक्षर किए गए थे. हालांकि, राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने विश्वास दिलाया है कि संधि से पीछे हटने का मतलब महिलाओं की सुरक्षा से समझौता बिल्कुल नहीं है, लेकिन जनता को राष्ट्रपति के ‘विश्वास’ पर विश्वास नहीं है. राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) के इस फैसले के खिलाफ तुर्की में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. हजारों महिलाओं और LGBTQ समूह ने गुरुवार को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. तुर्की अब आधिकारिक रूप से 'काउंसिल ऑफ यूरोप्स इंस्तांबुल कन्वेंशन (Council of Europe's Istanbul Convention) से अलग हो गया है. वहीं, एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भी तुर्की के इस फैसले की आलोचना की है.