
Wion Global Summit: कोरोना के कारण वैश्विक जगत में 'पॉवर प्ले' के लिए खेल का मैदान बदला: एस जयशंकर
Zee News
WION Global Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अपने संबोधन में अमेरिका (US) के रणनीतिक हाव-भाव में आए बदलाव, रूस, तुर्की और ईरान से संबंधित स्थितियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शक्ति प्रदर्शन (Power Play) जारी रहेगा, लेकिन अब ये एक परिवर्तित ‘खेल मैदान’ से संचालित होगा.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से बनी जटिल वैश्विक स्थितियों के बीच दुनिया ने भारत का मजबूत और बदला हुआ रूप देखा है. चुनौतियों के बीच भारत ने बेहतर तालमेल बिठाते हुए कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बातें बुधवार को दुबई में चल रहे ज़ी न्यूज़ (Zee News) के सहयोगी चैनल WION की ग्लोबल समिट के दौरान कहीं. अपने संबोधन में उन्होंने देश के वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व, प्रतिक्रिया देने की तीव्र क्षमता और जरूरतमंद देशों को हरसंभव मदद का भी जिक्र किया. | India's visible leadership, rapid capability response, effective supplies to the needy and strong social discipline have all stood out during the COVID-19 pandemic, says विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S.Jaishankar) ने बुधवार को कहा कि पहले से ही अत्यंत गतिशील एवं जटिल वैश्विक स्थिति में कोविड-19 (Covid-19) के समय कई नयी स्थितियां देखने को मिलीं और तनाव के समय देशों का व्यवहार खुलकर सामने आ गया. किसी देश का नाम लिए बिना या किसी घटना का जिक्र किए बिना विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि एक परिवर्तित ‘खेल मैदान’ में शक्ति का ये खेल जारी रहेगा. उन्होंने उल्लेख किया कि मुद्दों में ‘हालिया अनुभव’ और परिणामस्वरूप होने वाली चिंताएं तथा इसी तरह समाधान दिखेंगे. जयशंकर ‘पॉवर प्ले इन ए पोस्ट पैंडेमिक वर्ल्ड’ विषय पर वियोन वैश्विक शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे.