White House के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय, Mo-Jo की मुलाकात का जश्न मनाते दिखे
Zee News
White House के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय, Modi-Biden की बैठक का जश्न मनाते दिखे। भारतीय लोग डोल-नगाड़ो के साथ PM Modi की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे।
RAW FBI MOSSAD: भारत, इजरायल और अमेरिका के पास ऐसी खुफिया एजेंसियां हैं, जिनका लोहा दुनिया भर के देश मानते हैं. लेकिन लोग नहीं जानते कि ये एजेंसियां कौन चलाता है, इनका चीफ कौन है? चलिए, इसके बारे में जानते हैं.