Weekly Trailers: आदिपुरुष, सत्यप्रेम की कथा, एनिमल, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और सीरीज के धमाकेदार टीजर-ट्रेलर
AajTak
इस हफ्ते कई फिल्मों और वेब शोज के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए. सभी को देखकर हमारी उत्सुकता तो कई गुना बढ़ गई है. आदिपुरुष से लेकर सत्यप्रेम की कथा, लस्ट स्टोरीज 2, द ब्रोकेन न्यूज और एनिमल संग कई बढ़िया फिल्में और सीरीज जल्द रिलीज होने वाली हैं. देखें इनके टीजर और ट्रेलर.
साल 2023 की शुरुआत से अभी तक हम सभी ने कई बढ़िया फिल्में और वेब सीरीज देख ली है. लेकिन ये सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है. इस साल के 7 महीने अभी बाकी हैं और इनमें और भी बेहतरीन कंटेंट का आना भी अभी बाकी है. इसी वादे को पूरा करने का मैसेज लिये इस हफ्ते कई फिल्मों और वेब शोज के टीजर और ट्रेलर रिलीज हुए हैं. सभी को देखकर हमारी उत्सुकता तो कई गुना बढ़ गई है. आप भी देखिए इन हफ्ते रिलीज हुए सभी टीजर और ट्रेलर को.
आदिपुरुष
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' का फाइनल ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ. इस एक्शन से भरे ट्रेलर में रावण बने सैफ अली खान को जानकी (कृति सेनन) का हरण करते देखा जा सकता है. इसके बाद राघव (प्रभास) अपनी पत्नी को वापस आने और रावण का विनाश करने निकलते हैं. ये ट्रेलर काफी बढ़िया है.
द नाइट मैनेजर 2
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.