Weather Update: दिल्ली में बढ़ा ठंडी हवा का झोंका, कश्मीप शून्य हुआ तापमान, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड
Zee News
Today Weather Update: राजधानी दिल्ली में शीतलहर देखने को मिल रही है. रविवार 15 दिसंबर 2024 की सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है, हालांकि अगले हफ्ते तक पारा ज्यादा नीचे नहीं लुढ़केगा.
नई दिल्ली: Today Weather Update: दिल्ली NCR समेत देशभर में ठंड का आगाज हो चुका है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर देखी जा रही है. वहीं पहाड़ों में भी बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 16 दिसंबर को भी कई जगहों पर शीतलहर देखने को मिलेगी. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.