Atul Subhash: बेंगलुरु के इंजीनियर की पत्नी को पुलिस का नोटिस, कहा- 3 दिन में...
Zee News
Nikita Singhania News: बेंगलुरू पुलिस ने बेंगलुरू स्थित तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की पत्नी को नोटिस जारी किया है, जिन्होंने इस सप्ताह की शुरूआत में आत्महत्या कर ली थी. पत्नी ने आरोप लगाया है कि अतुल सुभाष के ससुराल वालों ने उन्हें परेशान किया था.
Bangalore Police News: बेंगलुरु पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में आत्महत्या करने वाले बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ की पत्नी को नोटिस जारी किया है और उनसे तीन दिनों के भीतर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. निकिता सिंघानिया की मां और उनके भाई को भी अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है. नोटिस निकिता सिंघानिया के उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित आवास पर चस्पा किया गया.
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.