One Nation One Election लागू हुआ तो सरकार के कितने पैसे बचेंगे? जान लें पूरा लेखा-जोखा
Zee News
One Nation One Election Cost: केंद्र सरकार लोकसभा में सोमवार को 'एक देश-एक चुनाव' पर बिल पेश करेगी. सूत्रों का कहना है कि ये बिल JPC में भेज दिया जाएगा. चलिए, जानते हैं कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ लागू होने से कितना पैसा बच सकता है.
नई दिल्ली: One Nation One Election Cost: देश में लंबे समय से 'एक देश-एक चुनाव' का मुद्दा गरमाया हुआ है. अब सरकार सोमवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के लिए लोकसभा में बिल पेश करने जा रही है. इस बिल को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ये बिल संसद में पेश करेंगे. सरकार के सूत्रों का दावा है कि ये बिल JPC कमेटी यानी संयुक्त संसदीय समिति में भेजा जाएगा. जेपीसी में सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तार से चर्चा होगी.
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.