दुनिया को अलविदा कह गए तबला के बादशाह उस्ताद जाकिर हुसैन, करोड़ों कमाने के बावजूद 5 रुपए के सिक्के को क्यों मानते थे बेशकीमती?
Zee News
Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च साल 1951 को मुंबई में हुआ था. उन्हें साल 1988 मं पद्मश्री से नवाजा गया था. वहीं साल 2002 में पद्म भूषण और साल 2023 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था. जाकिर हुसैन 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
नई दिल्ली: Zakir Hussain Death: मशहूर तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे. दुनियाभर में शास्त्रीय संगीत से अपनी अलग पहचान बनाने वाले इस तबलावादक ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आखिरी सांस ली. वह हाई बीपी के मरीज थे, जिसके चलते उन्हें हार्ट से संबंधित परेशानियां हुईं. जाकिर हुसैन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे, जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गई.
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.