![Priyanka Gandhi Speech: प्रियंका गांधी ने 25 साल पहले दिया ऐसा धमाकेदार भाषण, जिसने कांग्रेस को जितवा दी हारी हुई सीट!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/12/13/3504806-priyanka.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
Priyanka Gandhi Speech: प्रियंका गांधी ने 25 साल पहले दिया ऐसा धमाकेदार भाषण, जिसने कांग्रेस को जितवा दी हारी हुई सीट!
Zee News
Priyanka Gandhi Speech: प्रियंका गांधी ने साल 1999 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट पर एक सभा की थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए कुछ ऐसा कहा, जिसे वहां के लोग आज भी याद करते हैं.
नई दिल्ली: Priyanka Gandhi Speech: 'यह संविधान केवल दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह न्याय, अभिव्यक्ति और आकांक्षाओं का दीपक है...'- ये प्रियंका गांधी के उस भाषण का अंश है, जो उन्होंने पहली बार लोकसभा में दिया है. प्रियंका के भाषण की ढ़ेरों क्लिप्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अपने पहले ही संसदीय भाषण में प्रियंका गांधी ने खूब तारीफें बटोरी हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने ऐसा भाषण दिया. उनकी वाकपटुता पहले से ही तेज रही है. आइए, 1999 का एक किस्सा जानते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20241214065556.jpg)
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.