Museum of corruption: केजरीवाल का 'शीश महल', भाजपा ने आरोप लगाते हुए शेयर की बंगले की वीडियो, AAP ने किया पलटवार
Zee News
BJP-AAP Clash: दिल्ली भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि बंगले में सुविधाओं की लागत 3.75 करोड़ रुपये है. आप ने अपनी ओर से आरोपों को भाजपा द्वारा 'निराधार दुष्प्रचार' बताकर खारिज कर दिया
Delhi Politics: दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उस बंगले का वीडियो साझा किया, जिसमें कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते थे. उन्होंने कहा कि यह 'भ्रष्टाचार का संग्रहालय' (Museum of Corruption) है. खुद को आम आदमी कहने वाले की अय्याशी के शीशमहल की सच्चाई हम बताते आए हैं , आज आपको दिखायेंगे भी! जनता के पैसे खाकर अपने लिए 7-Star Resort का निर्माण करवाया है! शानदार Gym-Sauna Room-Jacuzzi की कीमत! • Marble Granite Lighting→ ₹ 1.9 Cr. •Installation-Civil…
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva)
More Related News