Delhi Pollution: प्रदूषण में हुआ सुधार, दिवाली के बाद पहली बार 200 से नीचे पहुंचा AQI, GRAP 4 प्रतिबंध भी हटा
Zee News
Delhi Pollution: 'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में आज गुरुवार 2024 को AQI 185 दर्ज किया गया, जो सुधार की स्थिति में है. दिवाली के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली का AQI 200 से कम देखा गया है.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में दिसंबर की शुरुआत से काफी सुधार देखने को मिली है. दिवाली के बाद से ही राजधानी की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी. प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. वहीं कई स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था. दिल्ली की हवा में आ रहे सुधार से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां की एयर क्वालिटी संतोषजनक स्थिति में पहुंच जाएगी.
More Related News