Delhi Pollution: सुधार के बाद वापस बढ़ रहा प्रदूषण, 300 पार पहुंचा कई शहरों का AQI
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली में एक ओर जहां AQI घटकर 180-200 तक पहुंच रहा था तो वहीं अब यह वापस बढ़कर 300 तक पुंच गया है. राजधानी के कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां AQI 300 से कम हो ही नहीं रहे.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में एक ओर जहां मौसम करवट ले रहा है तो वहीं घटते प्रदूषण में भी इजाफा देखा गया है. बता दें कि राजधानी में आज का AQI 375 है, जो खतरनाक श्रेणी में आता है. बीते कुछ ही दिन पहले दिल्ली की हवा साफ होने लगी थी, लेकिन अब उसमें वापस से गिरवाट होने लगी है.
More Related News