Delhi Pollution: बारिश के कारण दिल्ली के प्रदूषण में आया सुधार, साफ हुई राजधानी की हवा
Zee News
Delhi Pollution: राजधानी में बारिश के बाद आज सुबह ( 9 दिसंबर 2024) को औसत AQI 249 दर्ज किया गया. वहीं बीते दिन AQI 302 के साथ बेहद खराब श्रेणी में था. इस हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली की हवा में काफी हद तक सुधार आया है.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली समेत NCR में बीते रविवार ( 8 दिसंबर 2024) हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. बता दें कि रविवार को दिल्ली समेत गाजियाबाद, यूपी, आनंद विहार, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश हुई थी. झमाझम बारिश का असर दिल्ली की हवा में भी देखने को मिला है. बरसात के कारण राजधानी की हवा पहले से काफी साफ हो गई है.
More Related News