BJP में तैयार है सेकंड जनरेशन, 'मोदी-शाह के बाद कौन' वाले सवाल का ये जवाब!
Zee News
BJP Popular Leaders: भाजपा के भविष्य को लेकर अक्सर ये पूछा जाता है कि पार्टी में मोदी-शाह के बाद कौन? लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिलता हुआ दिख रहा है. भाजपा में सेकंड जनरेशन के कुछ नेता उभरते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: BJP Popular Leaders: भाजपा के भविष्य को लेकर अक्सर ये सवाल किया जाता है कि मोदी-शाह के बाद कौन? सियासत के जानकार कहते हैं कि कांग्रेस के पास यंग जनरेशन के लीडर हैं, जिनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, डीके शिवकुमार और कन्हैया कुमार शामिल हैं. ये मॉस बेस वाले नेता हैं, जिन्हें सुनना और देखना लोग पसंद करते हैं. तर्क रहता है कि भाजपा में मोदी और शाह के बाद कोई इतना ताकतवर नहीं हो पाया, जो आगे पार्टी को लंबा चला सके. हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद अब तस्वीर साफ होती दिख रही है, भाजपा में भी पॉपुलर चेहरे फ्रंट रॉ में आते दिख रहे हैं.