Karnataka Former CM SM Krishna Death: इस अमेरिकी राष्ट्रपति को 'राजनीतिक गुरु' मानते थे एसएम कृष्णा, एक बार का किस्सा है दिलचस्प, पढ़ें
Zee News
Former CM SM Krishna Political Guru: 1960 में जब डेमोक्रेटिक नेता JFK राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे, तब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 28 वर्षीय कानून के छात्र कृष्णा ने कैनेडी को पत्र लिखकर भारतीय अमेरिकी समुदायों में उनकी ओर से प्रचार करने की पेशकश की थी.
SM Krishna and ex-US President John F Kennedy: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) मंगलवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी को अपना 'राजनीतिक गुरु' मानते थे. 1960 में, जब डेमोक्रेटिक नेता JFK राष्ट्रपति पद के लिए प्रचार कर रहे थे, तब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 28 वर्षीय कानून के छात्र कृष्णा ने कैनेडी को पत्र लिखकर भारतीय अमेरिकी समुदायों में उनकी ओर से प्रचार करने की पेशकश की थी.
More Related News