बिहार में पकड़ौआ विवाह का नया मामला, रिक्शे से जबरदस्ती उतारकर करवाई शिक्षक की शादी
Zee News
पीड़ित लड़की ने बताया कि वह अपनी बहन के पास रजौड़ा में रहकर GNM की पढ़ाई करती है. वहीं 4 साल पहले बहन के गांव के ही अवनीश कुमार नाम के व्यक्ति से उसे प्रेम हो गया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ते रहा.
नई दिल्ली: बिहार में लंबे दशक के बाद पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. बता दें कि राज्य में साल 2024 में पकड़ौआ विवाह के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 में सबसे ज्यादा पकड़ौआ विवाह हुए हैं. वहीं अब एक और नया मामला सामने आया है.
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.