Delhi Pollution: दिल्ली NCR में फिर जहरीली हुई हवा, 400 पार पहुंचा AQI
Zee News
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में सोमवार से ही खराब गुणवत्ता देखी गई. CPCB के मुताबिक बीते सोमवार 16 दिसंबर 2024 को 37 प्रदूषण निगरानी केंद्रो का AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया. बीती रात 9 बजे AQI 399 और रात 10 बजे AQI 401 दर्ज किया गया.
नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली NCR में कुछ दिनों की राहत के बाद अब वापस से हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सेंटर बोर्ड ऑफ पॉल्यूशन कंट्रोल ( CPCB) ने GRAP4 लगाया. बता दें कि सोमवार 16 दिसंबर 2024 की देर रात एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) 401 तक पहुंच गया.
Delhi Chalo March: किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और ऋण माफी समेत कई मांगों के लिए शनिवार को अपना 'दिल्ली चलो' पैदल मार्च फिर से शुरू करने जा रहे हैं. पैदल मार्च में 101 किसानों का एक समूह शामिल होगा, जो राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहा है. विरोध प्रदर्शन को अब तक 10 महीने पूरा हो चुके हैं.