Weather Update: दिल्ली में झमाझम बरसेंगे बादल, यूपी-मुंबई और हरियाणा में मॉनसून पकड़ेगा रफ्तार
Zee News
Weather Update: हरियाणा में 1-2 दिन के स्टॉप के बाद फिर से मॉनसून बढ़ने की संभावना है. सोमवार 2 सितंबर 2024 से हरियाणा में मॉनसूनी हवाएं एक्टिव होगी, जिससे 2-5 सितंबर 2024 के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR में बारिश न होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर की धूप लोगों का खूब पसीना बना रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली NCR में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. वहीं 3 और 4 सितंबर 2024 को हल्की बारिश पड़ेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25- 26 डिग्री तक रह सकता है. 5 सितंबर को हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दिन भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.