![Vladimir Putin ने रूसी Corona Vaccine को बताया दमदार, कहा- AK-47 जितनी प्रभावी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/07/819710-putin.jpg)
Vladimir Putin ने रूसी Corona Vaccine को बताया दमदार, कहा- AK-47 जितनी प्रभावी
Zee News
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूसी कोरोना वैक्सीन को प्रभावी बताया है. साथ ही वैक्सीन की तुलना AK-47 राइफल से की है.
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रूस में बनी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को प्रभावी और कारगर बताते हुए कहा कि वैक्सीन उतनी ही भरोसेमंद हैं, जितना कलाश्निकोव राइफल (Kalashnikov Rifle) विश्वसनीय है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने वीडियो के माध्यम से कहा, 'हमारी दवाएं उन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं, जिन्हें दशकों से अलग-अलग मंचों पर उपयोग किया जा रहा है. ये दवाएं बहुत आधुनिक और आज के समय के अनुसार हैं. निस्संदेह ये सबसे विश्वसनीय और सबसे सुरक्षित हैं.' ये बातें पुतिन ने उप प्रधान मंत्री Tatyana Golikova से बात करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कही.More Related News