
Vladimir Putin की दुश्मनों को खुली धमकी-खतरे का निशान पार न करें, पछताना पड़ेगा
Zee News
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि वह आगे बढ़कर कार्रवाई नहीं करना चाहते लेकिन अगर कोई हमारे अच्छे इरादों को उदासीनता या कमजोरी समझता है तो हम सख्त कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे.
मास्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पश्चिम को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि रूसी सुरक्षा हितों को नुकसान होने पर उनका देश तुरंत और सख्त जवाब देगा. पुतिन ने यह चेतावनी राष्ट्र के नाम अपने सालाना संबोधन में दी. उनकी यह टिप्पणी यूक्रेन (Ukraine) के पास बड़े पैमाने पर रूसी सैन्य जमावड़े के बीच आई है जहां रूस समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी बलों के बीच हाल के दिनों में टकराव बढ़ गया है. 'रेड लाइन पार न करे कोई' अमेरिका (America) और उसके सहयोगियों ने रूस (Russia) से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का आग्रह किया है. व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि रूस के संबंध में कोई भी खतरे के निशान (रेडलाइन) को पार करने की हिम्मत नहीं करेगा.' उन्होंने कहा कि जो लोग रूस के मुख्य सुरक्षा हितों के लिए खतरा पैदा करेंगे, उन्हें बहुत पछताना पड़ेगा.