![Viral News: 'Students के साथ संबंध बनाना मेरा संवैधानिक अधिकार', महिला टीचर के बयान पर मचा बवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/09/867835-teacher-gets-prison.jpg)
Viral News: 'Students के साथ संबंध बनाना मेरा संवैधानिक अधिकार', महिला टीचर के बयान पर मचा बवाल
Zee News
Woman Teacher Intimates With Students: महिला टीचर का कहना है कि जब उसने स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए, उस वक्त उनकी भी सहमति थी. ऐसे में वह दोषी कैसे हो सकती है.
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के अल्बामा से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला टीचर ने अजीबोगरीब दलील दी है. महिला टीचर ने कहा कि स्टूडेंट के साथ संबंध बनाना मेरा संवैधानिक अधिकार है. टीचर का ये बयान अब सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय (Viral News) बन गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला टीचर ने कथित रूप से 17 और 18 साल की उम्र के अपने दो स्टूडेंट के साथ संबंध (Teacher Intimates With Her Students) बनाए. उनका यौन शोषण किया. कोर्ट ने महिला टीचर को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुना दी है.More Related News