![Viral News: यहां मिली 28 हजार साल पुरानी शेरनी की बॉडी, देखने पर वैज्ञानिकों को भी नहीं हुआ यकीन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/23/904806-lion-cub-zee3.jpg)
Viral News: यहां मिली 28 हजार साल पुरानी शेरनी की बॉडी, देखने पर वैज्ञानिकों को भी नहीं हुआ यकीन
Zee News
28000 Years Old Lioness Found: वैज्ञानिकों ने शेरनी के 28 हजार साल पुराने शव के मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इससे उनकी रिसर्च में काफी फायदा होगा.
मास्को: रूस (Russia) के साइबेरिया (Siberia) में 28 हजार साल पुरानी शेरनी (28000 Years Old Lioness) की बॉडी मिली है. वैज्ञानिक शेरनी की बॉडी मिलने से बहुत खुश हैं. उन्हें भरोसा है कि शेरनी की बॉडी के अंदर से उसकी मां का दूध (Milk In Lioness Dead Body) भी मिल सकता है, जिससे उसकी खाने-पीने की आदतों के बारे में पता चल सकता है. इस शेरनी की जब मौत हुई थी तब उसकी उम्र कम थी. स्काई न्यूज़ में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 हजार साल पुरानी शेरनी का नाम वैज्ञानिकों ने स्पार्टा (Sparta) रखा है. स्पार्टा का शव रूस के Yakutia में Semyuelyakh नदी के पास मिला है. इससे पहले एक और शेर की बॉडी रूस में मिली थी, जो 43 हजार साल पुरानी थी. वैज्ञानिकों ने उसका नाम बोरिस (Boris) रखा था.More Related News