
Viral News: महज 11 साल की उम्र में ये बच्चा हो गया ग्रेजुएट, इंसान को अमर करने के लिए कर रहा काम
Zee News
Eleven Year Old Boy Gets Bachelors Degree: लॉरेंट सिमंस ने कहा कि मैं इंसान को अमर बनाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं. मैं दुनिया के बेस्ट प्रोफेसर के साथ काम करना चाहता हूं.
ब्रसेल्स: बेल्जियम के रहने वाले लॉरेंट सिमंस ने महज 11 साल की उम्र में फिजिक्स विषय में बैचलर की डिग्री हासिल कर ली है. इसके साथ ही लॉरेंट सबसे कम उम्र में ग्रेजुएट होने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बन गए हैं. हैरान करने वाली बात ये भी है कि ग्रेजुएट होने में जहां लोगों को कम से कम तीन साल लगते हैं, वहीं लॉरेंट ने इसे सिर्फ 1 साल में ही पूरा कर लिया. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंट सिमंस ने Antwerp यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. लॉरेंट ने कहा कि मैंने कभी भी इस बात की चिंता नहीं की कि मेरी उम्र कम है. मुझे तो सिर्फ ज्ञान लेना था.