
Viral News: भारी बारिश के बीच कार पर गिरी बिजली, फिर भी किसी को नहीं आई खरोंच
Zee News
Lightning Strikes Car On Highway: हादसे का शिकार हुई कार के पीछे एक दूसरी कार चल रही थी. उसमें बैठे एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कंसास: कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय'. मतलब जिसकी रक्षा भगवान खुद करते हैं उसे कोई नहीं मार सकता है. ऐसी ही एक घटना अमेरिका (US) के कंसास (Kansas) में हुई. यहां एक कार पर बिजली (Lightning Strikes Car) गिरी लेकिन कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए. इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई, सभी लोग सुरक्षित बच गए. न्यूज़वीक में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते 25 जून को कंसास में एक कार के ऊपर बिजली गिर गई. उस समय भारी बारिश हो रही थी. एक ही परिवार के पांच लोग कार में सवार थे. कार में परिवार के साथ तीन बच्चे भी सवार थे, जिनकी उम्र तीन साल, 1.5 साल और 8 महीने है. कार पर बिजली गिरने के बावजूद पांचों लोग बच गए. जबकि हादसा इतना भयानक था कि लग ही नहीं रहा था कि कार में बैठा कोई भी बचा होगा.