
Viral News: पति का ऐसा Gift देख भाग खड़ी हुई पत्नी, इस Video ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Zee News
Husband-Wife Funny Video: पति का गिफ्ट देखकर महिला को गुस्सा आ जाता है और वह अपना पर्स जमीन पर फेंक देती है. इसके बाद महिला वहां से भाग जाती है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के कई मजेदार वीडियो हैं लेकिन ये वीडियो देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इसमें एक पति अपनी पत्नी को ऐसा गिफ्ट देता है कि वह उसे देखते ही भाग खड़ी होती है. उस वक्त महिला का रिएक्शन तो देखते ही बनता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला कहीं से अपने घर में वापस आई होती है. जैसे ही वह दरवाजा खोलती है तो वह देखती है कि उसके पति ने उसके स्वागत में जमीन पर गुलाब के फूल बिछाए हैं. वह यह देखकर बहुत खुश हो जाती है. — Tha Fackin Daddy (@ThaFackinDaddy)