
Viral News: ड्रिंक पीने के बाद फ्रीज हो गया युवती का शरीर, मां ने शेयर की डरावनी फोटो
Zee News
Girl's Body Freezed After Having Drink: ड्रिंक की दो सिप लेने के बाद ही युवती को लगा कि उसने ज्यादा पी ली है. इसके बाद उसके हाथ-पैर अकड़ने लगे.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम के एसेक्स से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 18 साल की युवती ने नाइट क्लब में एक अजनबी की दी हुई ड्रिंक पी ली, जिसके बाद उसका शरीर फ्रीज हो गया. वह एक स्टैच्यू की तरह हो गई. वह अपने हाथ, पैर या शरीर का कोई अंग भी नहीं हिला पा रही थी. यह घटना देख सभी हैरान हो गए. मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ड्रिंक पीने के बाद फ्रीज हुई युवती का नाम मिली टैपलिन है. करीब 4 घंटे तक युवती का शरीर फ्रीज रहा. वह 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद पहली बार नाइट क्लब में गई थी. बता दें कि सोशल मीडिया पर मिली की मां ने युवती की फोटो शेयर की.