Vikram Vedha से Saif Ali Khan का फर्स्ट लुक आउट, Kareena Kapoor बोलीं- पति पहले से ज्यादा हॉट लग रहे
AajTak
ऋतिक रोशन ने सैफ अली खान के पहले लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो में सैफ अली खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने हुए हैं. उनके हाथ में घड़ी और आंखों पर चश्मा है. सॉल्ट एंड पेप्पर बियर्ड के साथ सैफ इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
फैंस का इंतजार खत्म! फिल्म विक्रम वेधा से ऋतिक रोशन के बाद सैफ अली खान का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस लुक को देखने के बाद आप इम्प्रेस ना हों, ऐसा तो हो नहीं सकता. अपने पहले लुक में सैफ रफ एंड टफ अवतार में नजर आ रहे हैं. इस लुक से साफ है कि सैफ दमदार अंदाज में दिखेंगे. #BhushanKumar and #RelianceEntertainment in association with #FridayFilmworks and #YNOTStudios present #VikramVedha... 30 Sept 2022 release.
More Related News