![सोहम शाह की क्रेजी का टीजर हुआ रिलीज! तैयार हो जाइए एक क्रेजिएस्ट सफर के लिए](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a363596805a-teaser-of-soham-shah-crazy-released-05104431-16x9.png)
सोहम शाह की क्रेजी का टीजर हुआ रिलीज! तैयार हो जाइए एक क्रेजिएस्ट सफर के लिए
AajTak
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी का मच अवेटेड टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. लंबे समय से फैंस इस लम्हे का इंतजार कर रहे थे. टीजर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल थ्रिलर होने वाली है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई!
सोहम शाह, जो तुम्बाड और आने वाली तुम्बाड 2 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब एक और दमदार प्रोजेक्ट क्रेजी लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म एक इमोशन से भरपूर थ्रिलर है, जिसमें बॉलीवुड की क्लासिक कहानी की गहराई और इंटरनेशनल सिनेमा की स्टाइलिश अप्रोच का अनोखा मेल देखने को मिलेगा.
पिता की कहानी बयां करती है
क्रेजी का मच अवेटेड टीज़र आखिरकार रिलीज हो गया है, और फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है! मिस्ट्री भरे पोस्टर और BTS झलकियों के बाद, सोहम शाह ने अब धमाकेदार टीजर से पर्दा हटा दिया है. लंबे समय से दर्शक इस लम्हे का इंतज़ार कर रहे थे, और टीजर देखकर लग रहा है कि ये फिल्म एक जबरदस्त इमोशनल थ्रिलर होने वाली है, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई!
ये फिल्म एक पिता की कहानी बयां करती है, जो अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दिन पर खुद को सुधारने की कोशिश करता है. क्रेजी सिर्फ एक थ्रिलर फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स का भी जबरदस्त तड़का है. ये फिल्म दर्शकों को उनकी सीट्स से बांधे रखने वाली है!
किशोर दा की आवाज सुनने को मिलेगा
क्रेजी के टीजर में सबसे चौंकाने वाली चीजों में से एक है बॉलीवुड की आइकॉनिक आवाज, किशोर कुमार की वापसी! फिल्म में उनके क्लासिक गाने "अभिमन्यु चक्रव्यूह में फँस गया है तू" का रीमास्टर्ड वर्जन इस्तेमाल किया गया है, जो पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म इंकलाब में था. इस गाने की मौजूदगी फिल्म में एक अलग इमोशनल गहराई और जबरदस्त नॉस्टेल्जिया लेकर आती है. किशोर दा की आवाज न सिर्फ फिल्म की वाइब को और ज्यादा पावरफुल बनाती है, बल्कि इसकी एनर्जी को भी अगले लेवल पर ले जाती है!