Vikram Vedha से आगे Ponniyin Selvan-1 की एडवांस बुकिंग, सुबह 4 बजे के शो भी हाउसफुल
AajTak
मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पहला पार्ट इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने बहुत पसंद किए जा रहे हैं और इसका क्रेज एडवांस बुकिंग में जबरदस्त दिख रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इसका क्लैश ऋतिक-सैफ की 'विक्रम वेधा' से है. लेकिन दोनों की एडवांस बुकिंग में बहुत बड़ा अंतर है.
30 सितंबर को सिनेमा फैन्स के लिए बहुत मजेदार दिन होने वाला है. जहां एक तरफ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी, वहीं मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' (PS-1) भी थिएटर्स में माहौल जमाने के लिए तैयार है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शनिवार शाम से शुरू हुई और जनता ने दोनों फिल्मों के लिए टिकट बुक करने शुरू कर दिए हैं.
फैन्स में क्रेज तो दोनों ही फिल्मों का देखने को मिल रहा है, लेकिन 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग जिस तूफानी स्पीड से हो रही है, वो अद्भुत से कम नहीं है. और ये हाल तब है, जब फिल्म की बुकिंग अभी तक बहुत लिमिटेड तरीके से शुरू हुई है. सोमवार सुबह तक दिल्ली जैसे बड़े सेंटर में 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग ओपन नहीं हुई है. लेकिन साउथ में फिल्म के शोज धुआंधार स्पीड से बुक हो रहे हैं.
मॉर्निंग शोज हुए हाउसफुल विक्रम, ऐश्वर्या, कार्थी, जयम रवि और ढेर सारे बड़े एक्टर्स का नाम 'पोन्नियिन सेल्वन' की कास्ट में है. चोल साम्राज्य पर आधारित, मणि रत्नम की ये पैन इंडिया फिल्म कितनी ग्रैंड है ये ट्रेलर देखकर ही समझ आने लगा था. तमिल में बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी.
शनिवार को फिल्म की लिमिटेड एडवांस बुकिंग शुरू हुई और पहले साउथ के थिएटर्स में बुकिंग ओपन हुई. लेकिन कुछ ही मिनटों के अंदर थिएटर्स हाउसफुल होने लगे. 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' की एडवांस बुकिंग इस तूफानी स्पीड से बढ़ी कि थिएटर्स को मॉर्निंग शोज खोलने पड़े. अभी हालत ये है कि चेन्नई में तो फिल्म के सुबह साढ़े 4 बजे के शोज भी हाउसफुल हो चुके हैं.
डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बिके 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' के लिए सोमवार सुबह तक 1 लाख 75 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके हैं. इस शानदार बुकिंग का फायदा ये है कि फिल्म ने सिर्फ तमिल के एडवांस से ही 3 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' का कुल एडवांस बुकिंग ग्रॉस 3.15 करोड़ रुपये है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए लिमिटेड जगह ही बुकिंग खुली हैं. जहां मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों में 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' (हिंदी) के शोज एडवांस बुकिंग के लिए खुले हैं, वहीं दिल्ली में बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है.
विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग जहां 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' पैन इंडिया रिलीज है, वहीं 'विक्रम वेधा' सिर्फ हिंदी में रिलीज हो रही है. ऐसे में एक चीज तो साफ देखने को मिल सकती है कि उत्तर भारत में 'विक्रम वेधा' को ज्यादा स्क्रीन्स मिलें और 'पोन्नियिन सेल्वन- 1' को दक्षिण भारत में. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जैसे दमदार एक्टर्स का साथ आना तो फैन्स को थिएटर्स में खींचेगा ही, साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी खूब पसंद किया गया है और इसे लेकर जनता में माहौल भी बन रहा है.