Vidyut Jammwal ने डिनर डेट पर पहनी ऐसी ड्रेस, हो गए ट्रोल, मंगेतर ने किया था डिजाइन
AajTak
पैपराजी के सवाल पर विद्युत ने बताया कि उनका आउटफिट उनकी मंगेतर नंदिता माहतानी ने डिजाइन किया है. यह अतरंगी आउटफिट है तो देखने लायक. जहां पैपराजी ने विद्युत के लुक को शानदार कहा वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने विद्युत के इस बॉटमवियर का मजाक उड़ाया है.
एक्शन मास्टर विद्युत जामवाल इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. नंदिता माहतानी संग रोमांटिक इंगेजमेंट के बाद कपल एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते नजर आते हैं. हाल ही में दोनों एक डिनर डेट पर नजर आए. इस दौरान दोनों से ज्यादा विद्युत के बॉटमवियर पर लोगों की नजरें टिकी रही. सोशल मीडिया पर भी विद्युत के पैंट की खूब चर्चा है.
विद्युत ने अपनी इस डिनर डेट के लिए ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट चुना था. उन्होंने व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लैक हूडी और लूज पलाजो स्टाइल पैंट पहने थे. यह पलाजो स्टाइल पैंट उनके लुक को डिफरेंट स्टाइल दे रहा है. उनकी लुक की तारीफ करते हुए पैपराजी ने 'क्या लुक है सर आपका' कहा. इसपर एक्टर ने भी उनके कॉम्प्लीमेंट पर हंसते हुए जवाब दिया. कहा- 'ये ड्रेस है, ये मार्शल आर्ट्स वॉरियर मास्टर के कपड़े हैं.'
Naagin 6 March 12 Written Update: सुहागरात पर ऋषभ-प्रथा ने कबूली दिल की बात, 'हम्मा-हम्मा' पर किया डांस
सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाया मजाक
लुक की तारीफ के बाद पैपराजी के दूसरे सवाल पर विद्युत ने बताया कि ये ड्रेस उनकी मंगेतर नंदिता माहतानी ने डिजाइन किया है. वैसे ये अतरंगी आउटफिट है तो देखने लायक. जहां पैपराजी ने विद्युत के लुक को शानदार कहा वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने विद्युत के इस बॉटमवियर का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने लिखा- ये क्या पहन रखा है. दूसरे ने लिखा- पलाजो क्यों पहने हो. एक अन्य ने लिखा- क्या इन्होंने हैलोवीन कॉस्ट्यूम पहना है.
क्या Pawandeep Rajan-Arunita Kanjilal ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट? कानूनी पचड़े में फंसे