![VIDEO: शहबाज शरीफ की हरकत पर लोगों को 'Mr Bean' की याद आई, जानें ऐसा क्या किया](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/06/23/1902561-shehbaz-sharif-viral-video.jpg)
VIDEO: शहबाज शरीफ की हरकत पर लोगों को 'Mr Bean' की याद आई, जानें ऐसा क्या किया
Zee News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसमें उनकी हरकत को देख कर कोई भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा. शरीफ इस वीडियो में एक प्रोटोकॉल अधिकारी से छाता छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे वह बारिश में भीग रही हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वैश्विक वित्तपोषण शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पेरिस गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, एक प्रोटोकॉल अधिकारी से छाता छीन लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे वह बारिश में भीग रही हैं. | Pakistan's Prime Minister takes an umbrella from a protocol officer but proceeds alone, leaving her drenched
— WION (@WIONews)
More Related News