
VIDEO वो आराम से ड्रिंक का सिप लेती रहीं, बगल में जमकर जूता-लात चलते रहे
Zee News
दो महिलाओं का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. लोग मैच के दौरान उनके बगल में लड़-झगड़ रहे हैं. मार-पीट हो रही है लेकिन महिलाएं आराम से बीयर पीती रहीं.
नई दिल्ली: अगर आपके बगल में कोई लड़ाई छिड़ जाए लेकिन आपके हाथ में बीयर (Beer) हो तो आप क्या करेंगे? स्वाभाविक है कि ऐसे माहौल में आराम से बीयर तो नहीं पी पाएंगे. लेकिन दो महिलाओं का ऐसा वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिनके बगल में कई लोगों के बीच मार-पीट चल रही है. धक्का-मुक्की हो रही है लेकिन महिलाओं को कोई फर्क नहीं है, वे आराम से अपनी बीयर का आनंद ले रही हैं. Still enjoying a drink with an all out brawl happening in her lap. Hockey fans are built different This old lady’s gold
वायरल वीडियो (Viral Video) एक एक हॉकी मैच के दौरान का है. यहां ऑडियंस गैलरी में मैच के दौरान ही हिंसक झड़प हो गई. दो गुट आपस में भिड़ गए, देखते ही देखते कई लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. लड़ाई लड़ रहे लोगों की बगल वाली सीट पर ही दो महिलाएं बीयर पी रही थीं. झगड़ा बढ़ा तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई लेकिन उनकी सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. दाएं-बाएं होकर बचते-बचाते उनका पूरा ध्यान बीयर पर ही रहा. लोग लड़ने में व्यस्त थे और वो बीयर पीने में. — Barstool Sports (@barstoolsports) — Ryan Hale (@ryanhalevisual)