
VIDEO: मां ने धधकती बिल्डिंग से 2 साल की बच्ची को फेंका, नीचे खड़े लोगों ने इस तरह बचाई जान
Zee News
South Africa Zuma riots: दक्षिण अफ्रीका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने 2 साल की बच्ची की जान बचाने के लिए धधकती बिल्डिंग से फेंक देती है. जिसके बाद नीचे खड़े कुछ लोग उसे बचाते हैं.
केप टाउन: साउथ अफ्रीका (South Africa) के डरबन शहर का एक खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां अपनी 2 साल की बच्ची को आग की लपटों से बचाने के लिए बिल्डिंग से नीचे फेंक देती है. इसके बाद नीचे खड़े कुछ लोग एकजुट होकर मासूम बच्ची को बचाते हैं, और फिर बिल्डिंग से कुछ दूरी पर ले जाकर उसे बिठाते हैं. दिल थाम देने वाला ये वीडियो 13 जुलाई का बताया जा रहा है कि, जो इस वक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर ट्रेंड कर रहा है. इस घटना का वीडियो देखकर लोग बुरी तरह डर गए. एक यूजर ने ये वीडियो देखने के बाद लिखा कि, 'सच में ये बेहद खौफनाक है. लेकिन शुक्र रहा कि नीचे खड़े लोगों ने बच्ची को बचा लिया.' वहीं कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद बच्ची को बचाने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं.