)
VIDEO: महिला ने उबर ड्राइवर की आंखों में झोंका मिर्ची स्प्रे, गाड़ी छोड़ भागा चालक
Zee News
जेनिफर गुइलबॉल्ट नाम की एक महिला अपनी साथी के साथ गाड़ी की पिछली सीट पर बैठी थी. वीडियो क्लिप में देखा गया कि ड्राइवर फोन पर बातचीत में व्यस्त था और तभी गुइलबॉल्ट ने जानबूझकर उसकी आंखों में स्प्रे फेंक दिया.
नई दिल्ली: अमेरिका के मैनहेट्टन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि एक महिला ने अपने उबर ड्राइवर पर काली मिर्च स्प्रे से हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह घटना मंगलवार 3 अगस्त 2024 की है. NYC
Woman randomly maces Uber driver ‘because he's brown’