Video: बाप ने बेटी पर लगाया शराब पीने का इलज़ाम, टीचर्स ने दी सरेआम ये ख़ौफ़नाक सज़ा
Zee News
वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक, बाप का कहना था कि जब उसने अपनी बेटी के शराब पीने के बारे में सुना तो वह काफी परेशन हो गया और उसने स्कूल से अपनी बेटी को सज़ा देने की गुज़ारिश की.
अबुजा: हालिया दिनों सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है एक बच्ची को घुटने टिकाकर चार आदमी मिलकर पीट रहे हैं. वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, ये वीडियो अफ्रीकी मुल्क नाइजीरिया का है. इस लड़की का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने कथित तौर पर शराब पी ली थी और ये आरोप खुद बाप ने V Girl is brutally whipped by teachers in front of her father at Islamic school in Nigeria - after her parent REQUESTED the beating because she had been caught drinking alcohol ======
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लड़की बार-बार खुद को बचाने की कोशिश करती है और चार लोग घूम-घूम कर उसे पीट रहे होते हैं और उस लड़की हिजाब गिर जाता है. हैरत की बात ये है कि इस बच्ची को उस वक्त पीटा गया, जब खुद इस बच्ची के बाप ने शराब पीने के जुर्म में स्कूल टीचर्स से सज़ा देने की गुज़ारिश की और ये सज़ा लड़ती को खुद बाप के सामने ही दिया गया.
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?