Uttarakhand Election: क्यों हरीश रावत कर रहे जिद? कांग्रेस आलाकमान को भी नहीं बख्श रहे
Zee News
Uttarakhand Election: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस में खींचतान बढ़ती जा रही है. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख हरीश रावत पार्टी आलाकमान के फैसले पर इशारों-इशारों में लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं.
नई दिल्लीः Uttarakhand Election: उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस में खींचतान बढ़ती जा रही है. राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख हरीश रावत पार्टी आलाकमान के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने के फैसले पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. वह उत्तराखंड चुनाव से पहले पार्टी का चेहरा घोषित करने के हिमायती हैं, जबकि कांग्रेस हाईकमान साफ कर चुका है कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस के प्रचार अभियान के प्रमुख हैं हरीश रावत हरीश रावत उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे हैं और पार्टी को सत्ता में लाने के लिए जुटे हुए हैं. लेकिन, उनकी टीस गाहे-बगाहे निकल रही है. वह चाहते हैं कि कांग्रेस चुनाव में पार्टी का चेहरा घोषित करे.